अपराध के खबरें

जिला प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी के अध्यक्षता में संपन्न हुई जमुई जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक

अनूप नारायण सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज जमुई।जमुई समाहरणालय स्थित "संवाद कक्ष' में मंत्री, भवन निर्माण विभाग सह जमुई जिला के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी की अध्यक्षता में आपदा की स्थिति लेकर जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के द्वारा आहूत बैठक हुई। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए चकाई से विधायक व बिहार सरकार में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के निर्देशानुसार आपदा से प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद दी जाएगी। बैठक में अधिकारियों को सभी प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि न्याय के साथ विकास की अवधारणा को वास्तविकता के धरातल पर उतारना बिहार सरकार का प्रथम लक्ष्य समाज के सभी वर्गों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले इसी क्रम में जमुई जिले व उनके विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता मुहैया कराने की दिशा में कारगर पहल किया गया है। उन्होंने जिला प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी के द्वारा लिए गए निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि उनके दिशानिर्देश में जिले में सरकारी योजनाओं का लाभ आम आदमी तक सुगमता से पहुंच रहा है।मौके पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह , उपविकास आयुक्त आरिफ अहसन ,जदयू नेता इरफान साहब, सुनीता देवी ,रविन्द्र मंडल , ब्रह्मदेव रावत समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live