अपराध के खबरें

अब नगर निकाय चुनाव की तैयारी शुरू, जानिए बिहार में कब होगा

संवाद 

मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में पंचायत चुनाव की तैयारी के बाद नगर निकाय चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जनकारी के अनुसार जल्द ही नव गठित नये नगर निकायों में जल्द वार्ड गठन का काम भी शुरू कर किया जायेगा. इसके लिए नव गठित नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी, स्थानीय लोगों के साथ सुझाव पर एक रिपोर्ट तैयार करेंगे. जिसे जिलाधिकारी के पास भेजा जायेगा.राज्‍य के 259 शहरी निकायों में अगले साल अप्रैल-मई में एक साथ चुनाव हो सकते हैं. फिलहाल तीन नगर निकायों का कार्यकाल पूरा हो गया है, मगर वहां चुनाव न कराकर प्रशासक नियुक्त कर दिया गया है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि 117 नए शहरी निकायों के वार्डों का गठन होने के बाद एक साथ सभी जगह चुनाव होंगे. ऐसे में नये निकायों में वार्ड गठन की प्रक्रिया पहले पूरी की जानी है, ताकि वार्ड कमिश्नर का चुनाव हो सके. खास बात है कि निकायों के चुनाव के बाद ही निकाय में तीसरे स्तर की सरकार का गठन किया जा सकेगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live