अपराध के खबरें

समस्तीपुर के मोरवा में मृत किशोर के शोकाकुल परिजनों को मिला चार लाख का चेक

चकसिकंदर पंचायत में सड़क पर बह रही नदी की तेज धार में डूबकर किशोर की हुई थी मौत।

मोरवा/संवाददाता। 
समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चकसिकंदर पंचायत में नून नदी की बाढ़ के पानी में डूब कर मृत किशोर के परिजनों को चार लाख का चेक दिया गया है।जिलाधिकारी से प्राप्त करने के बाद, चार लाख का चेक, सीओ प्रीति लता के द्वारा मृत किशोर के पिता वीरचंद राय को दिया गया है। विदित हो कि चकसिकंदर पंचायत के वार्ड संख्या छह में विगत सोमवार को शिवजी राय का पोता एवं वीरचंद राय का पुत्र आठ वर्षीय किशोर प्रिंस कुमार की बाढ़ के पानी में डूब जाने से मौत हो गई थी। उक्त किशोर घर से निकलकर ज्योंहीं सड़क पर पहुंचा नून नदी के तटबंध से निकल रही तेज धार की चपेट में आ जाने के कारण सड़क से लुढ़क कर गड्ढे में गिर कर डूब जाने से उसकी मौत हो गई थी। इससे आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा सीईओ का घेराव करते हुए कई घंटे तक लाश को रोके रखा था। सीओ द्वारा हर प्रकार की सहायता दिए जाने के आश्वासन के बाद लोगों ने लाश को पोस्टमार्टम में जाने दिया था। वहीं मौके पर पहुंचकर मोरवा विधायक रणविजय साहू के द्वारा जिलाधिकारी से बाढ़ आपदा के रूप में मृतक के परिजनों को सहायता राशि देने का आग्रह किया गया था। जिलाधिकारी से प्राप्त चार लाख के चेक को सीओ प्रीति लता ने मृत किशोर के पिता वीर चंद्र राय को दिया है। मौके पर पंचायत के मुखिया शिवदयाल सहनी, कर्पूरी ठाकुर ,ब्रजेश प्रसाद राय, राजेश प्रसाद राय, संतोष कुमार यादव सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।अमृत संतृप्त लाभ योजना के तहत मृतक के परिजन को सीओ के द्वारा चार लाख का चेक दिए जाने के बाद मोरवा विधायक रणवीर साहू ने जिलाधिकारी के प्रति धन्यवाद देते हुए बाढ़ ग्रस्त मोरवा प्रखंड का दौरा करने का आग्रह किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा अति शीघ्र मोरवा प्रखंड के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दोरा करने का आश्वासन दिया गया है। मृतक के शोकाकुल परिजनों को चार लाख का चेक मिलने के बाद पूरी तरह से दुखी चकसिकंदर पंचायत के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।आपको बता दें कि मोरवा प्रखंड के चकसिकंदर पंचायत में नून नदी की बाढ़ की सड़क पर बहते पानी की धार में बहकर डूबे किशोर के परिजन को जिलाधिकारी द्वारा भेजे गए चार लाख रुपए के चेक को देती हुई मोरवा सीओ प्रीति लता।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live