अपराध के खबरें

भारतीय एवं नेपाली रेलवे निर्माण से उत्पन्न समस्याओं के समाधान हेतु आम नागरिक संघर्ष समिति का जन सम्मेलन आयोजित

पप्पू कुमार पूर्वे 
आम नागरिक संघर्ष समिति जयनगर के द्वारा नेपाली रेलवे स्टेशन पर जन सम्मेलन आयोजित किया गया जिसका अध्यक्षता नगर पंचायत जय नगर के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान नेकी और संचालन संयोजक मोहम्मद जहांगीर ने किए।सम्मेलन में भारतीय एवं नेपाली रेलवे निर्माण होने से आम लोगों के बीच उत्पन्न समस्याओं पर प्रकाश डाला गया और निम्नलिखित यूनियन टोल पटना गद्दी चौक तक गुमती नंबर 40 पर ओवरब्रिज का निर्माण करने भारतीय एवं नेपाली रेलवे वाशिंग पिट के पानी से किसानों के सैकड़ों एकड़ भूमि तथा आम लोगों को हो रहे बर्बादी को देखते हुए रेलवे परिसर में ही स्थाई रूप से पानी की निदान करने जयनगर जनकपुर बर्दी वास तक नेपाली रेलवे की परिचालन चालू करने जयनगर समस्तीपुर सभी पैसेंजर ट्रेनों की परिचालन करने भारतीय रेलवे स्टेशन होते हुए भारत नेपाली रेलवे स्टेशन जाने वाली ब्रिज को यूनियन टूल्स के रास्ते तक जोड़ने एवं गुमती नंबर 39 से 40 तक जर्जर सड़क अविलंब मरम्मत करने की मांगे पर चर्चा किया गया।सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा नेपाली रेलवे की परियोजना निर्माण करने एग्रीमेंट इरकॉन कंपनी को वर्ष 2010 में 458 करोड़ में 69 किलोमीटर जय नगर से जनकपुर बरदिबास तक 2014 तक निर्माण करने को कहा गया था लेकिन इरकॉन की लापरवाही के कारण इस परियोजना को रिवाइव कर 700 करोड़ करने के बावजूद यह परियोजना अभी भी अधूरा मात्र कुर्था तक ही निर्माणाधीन है जिसका निंदा किया गया। और अगले सप्ताह में रेलवे के सभी उच्च पदाधिकारियों व अनुमंडल पदाधिकारी जिलाधिकारी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को उक्त मांगे को पूरा करने की लिखित आवेदन देते हुए चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की जाएगी। बैठक को आम नागरिक संघर्ष समिति के संयोजक मोहम्मद जहांगीर सहसंयोजक श्रवण साह इरफान भाकपा माले के प्रखंड सचिव भूषण सिंह मुख्य पार्षद कैलाश पासवान विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र कुँवर आंनद पूर्वे मिथिलांचल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव शंकर ठाकुर महासचिव शंभू गुप्ता कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र शाह लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप पासवान वार्ड पार्षद इंद्रदेव शाह शिवजी पासवान शिवजी पासवान गणेश पासवान भोल पासवान मुर्तुजा विजय यादव समसूल सईद आशिक विजय राय सहित कई लोगों ने भाग लिए और सभा को संबोधित किए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live