अपराध के खबरें

पूर्व में पदस्थापित सीओ संतोष कुमार समस्तीपुर के बारिसनगर में रंगे हाथ रिश्वत लेते निगरानी विभाग के द्वारा गिरफ़्तार किए गए

पप्पू कुमार पूर्वे 

अभी-अभी समस्तीपुर जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की खबर सामने आ रही है। जहां मंगलवार को मथुरापुर ओपी के थाना प्रभारी संजय सिंह व वारिसनगर अचंल कार्यालय में सीओ संतोष कुमार के खिलाफ विजिलेंस की टीम ने कार्रवाई की है, जहां निगरानी विभाग की टीम ने दोनों को रिश्वत लेते अपने-अपने कक्ष में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। निगरानी विभाग की टीम ने दोनों को गिरफ्तार करके अपने साथ पटना ले गई। वहीं, विजिलेंस की इस कार्रवाई से पुलिस पदाधिकारियों व अचंल कार्यालय तक में हड़कंप मच गया है।जानकारी के अनुसार वारिसनगर प्रखंड क्षेत्र की रहने वाली विधवा मंजू देवी के परिजनों ने उसके हिस्से की जमीन किसी और को तब बेच दी जब वह अपने मायके गयी थी। जिसकी शिकायत लेकर मंजू देवी ने वारिसनगर सीओ व मथुरापुर ओपी में आवेदन दिया। इसकी शिकायत उसने मुख्यमंत्री के जनता दरबार में भी की।इसके बाद मथुरापुर ओपी के थाना प्रभारी संजय सिंह ने केस में मदद करने के नाम पर 25 हजार घुस मांगा वहीं वारिसनगर अंचलाधिकारी संतोष कुमार ने मदद करने के नाम पर 20 हजार घूस मांगा। इसके बाद इसकी शिकायत निगरानी विभाग को की गई। निगरानी विभाग द्वारा मामला सत्यापित होने के बाद दो अलग-अलग धाबादल टीम का गठन किया गया। दोनों दलों को अलग-अलग पदाधिकारी नेतृत्व कर रहे थे। इस दौरान मंगलवार की दोपहर एक ही समय में दोनों जगह पर विजिलेंस टीम द्वारा सीओ व थाना प्रभारी को घूस लेते रंगे हाथों दबोच लिया गया। वहीं विजिलेंस टीम थाना प्रभारी व अंचलाधिकारी को गिरफ्तार कर पटना रवाना हो गई है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live