अपराध के खबरें

बिजली बिल में गड़बड़ी है तो Whatsapp पर करें शिकायत, इन नंबरों को कर लें सेव

संवाद 

मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार भी बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़ता जा रहा है. ऐसे में बिहार के बिजली कंज्यूमर्स के लिए एक राहत की खबर है.सभी 11 अंचलों का वाट्सऐप नंबर जारी कर दिया है। सभी अंचलों के अधीक्षण अभियंताओं को कहा गया है कि यथाशीघ्र सभी वाट्सऐप नंबर को सक्रिय कर उपभोक्ताओं की शिकायतों का निष्पादन करें। सभी अधीक्षण अभियंता अपने स्तर पर दस हजार रुपये का एक-एक स्मार्ट मोबाइल फोन की खरीद करेंगे। शिकायत मिलने के बाद सहायक अभियंता और कनीय विद्युत अभियंता से समन्वय स्थापित कर शिकायत का निष्पादन कराएं। वाट्सऐप नंबर का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार कराने का निर्देश दिया है ताकि ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ता इस नंबर पर अपनी शिकायतें भेज सकें। शत प्रतिशत शिकायत निवारण किया जाना है। महाप्रबंधक-राजस्व ने बताया कि वाट्सएप पर आने वाली शिकायतों की निगरानी सभी अंचल के अधीक्षण अभियंता करेंगे। प्रयास है कि उपभोक्ताओं की शिकायतें जल्द से जल्द दूर हो जाएं। टोल फ्री नंबर 1912, सुविधा एप और कंपनी की वेबसाइट www.sbpdcl.co.in पर भी शिकायत की जाती है।



इन नंबर पर करें वाट्सऐप

अंचल - वाट्सऐप नंबर

पेसू पूर्वी 6287242960

पेसू पश्चिम 6287242962

पटना 6287242963

आरा, सासाराम 6287242964

औरंगाबाद 6287242965

गया 6287242966

नालंदा 6287242967

मुंगेर 6287242968

जमुई 6287242969

भागलपुर 6287242970

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live