अपराध के खबरें

कौन हैं भुवन बद्याकर जिनके 'काचा बादाम' गाने पर देश ही नहीं विदेश के लोग भी रील्स बना रहे हैं?

संवाद


मिथिला हिन्दी न्यूज :- आज के समय में कब, क्या, कैसे, कहां, कौन और क्यों वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. सोशल मीडिया की वजह से आम लोग एक रात में फ़र्श से अर्श पर जा पहुंचे इन्ही में से एक जो आजकल सोशल मीडिया में एक गाना बहुत मशहूर है. ‘काचा बादाम’ . फेसबुक से लेकर ट्विटर , इंस्टाग्राम  और व्हाट्सऐप  तक में भुवन बैद्यकर का गाना वायरल हो गया है. यूट्यूबर  हो या टिकटॉकर  हर कोई भुवन बैद्यकर के लिखे और गाये गीत पर जमकर नाच रहा है. लेकिन, पश्चिम बंगाल के मूंगफली बेचने वाले भुबन बादायकर  ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए 'काचा बादाम' गाना बनाया. मशहूर बाउल लोकगीत के धुन पर उन्होंने ये गाना बना दिया. बीरभूम ज़िले के दुबराजपूर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले कुरालजुरी  गांव के रहने वाले हैं। भुबन के परिवार में उनकी पत्नी, 2 बेटे और 1 बेटी को मिलाकर कुल 5 सदस्य हैं. वो पायल, घर की टूटी-फूटी चीज़ों के बदले में मूंगफली बेचते हैं. मूंगफली बेचने के लिए वे दूर-दूर के गांव में जाते हैं और रोज़ाना 3-4 किलो मूंगफली बेचकर 200-250 रुपये तक कमाते हैं. गाना वायरल होने के बाद उनकी बिक्री बढ़ गई है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live