अनूप नारायण सिंह
गया। पूरे देश में बिहारियों की सहायता के लिए स्थापित संगठन फ्रेंडशिप बिहारी के संस्थापक अध्यक्ष डॉ विनय कुमार सिंह उर्फ बिहारी भैया ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर शरारती तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है उन्होंने कहा है कि जी डी गोयनका विद्यालय गया का गौरव है एक प्रतिष्ठित विद्यालय है इस विद्यालय ने पिछले चार-पांच वर्षों में ही कई कीर्तिमान स्थापित किया है कुछ संगठन और कुछ माफीया इस विद्यालय की छवि धूमिल करने में लगे हुए हैं उन तमाम लोगों की पड़ताल कर ली गई है उनके खिलाफ उनका संगठन कानूनी कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा है कि गया ज्ञान और मोक्ष की भूमि है यहां पर जीडी गोयनका जैसे प्रतिष्ठित विद्यालय के आने से पूरे इलाके के बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ हो पाया है साजिश के तहत शरारती तत्व इस विद्यालय को बदनाम करने की साजिश रच रहे जो घटना विद्यालय से जोड़ी जा रही है उसमें पुलिस जांच में विद्यालय को क्लीन चिट दी जा चुकी है। विद्यालय बस में एक बच्चे की स्वभाविक मौत को बढ़ा चढ़ा कर बनाया जा रहा है जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस जांच सभी तरह की जांच में इसे सामान्य मौत बताई गई है विद्यालय प्रबंधन पुलिस प्रशासन को हर तरह से सहयोग दे रहा है तथा बच्चे के परिजनों के प्रति अपनी सहानुभूति अर्पित कर चुका है। डॉ विनय कुमार सिंह ने कहा कि जहां अन्याय हो वहां बोलना उचित होता है किसी भी विद्यालय को ज्ञान का मंदिर कहा गया है और जीडी गोयनका ने जिस तरह से गया में विगत कुछ वर्षों में एक मिसाल कायम की है वह अनुकरणीय है। उन्होंने कहा किकहा कि इस पूरी साजिश के पीछे गया के कई शिक्षा माफिया सक्रिय है जो नहीं चाहते हैं कि जीडी गोयंका जैसा बढ़िया विद्यालय गया में सफलतापूर्वक संचालित हो। उन्होंने कहा कि देश में संविधान है कानून है न्याय प्रक्रिया है सबको समानता का अधिकार है जो लोग बेहतर कार्य कर रहे हैं उनका समर्थन किया जाना चाहिए इसी कारण से वे अपने संगठन के माध्यम से स्कूल के पक्ष में उतरे हैं।