पटना/ होली के पावन पर्व को लेकर कंकड़बाग स्थित केंद्रीय विद्यालय के पास सचिवालय कॉलोनी में समाज सेविका रंजनी एवं सुनाल कंचन के द्वारा माता का भव्य जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। माता का भव्य जागरण में मशहूर गायिका देवी, अमित सिंह अम्मी एवं अन्य गायक गायिका द्वारा भजन एवं भक्ति गीत की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का आरंभ पूजा एवं माता की आरती के साथ हुआ। इस अवसर पर समाज सेविका एवं वार्ड संख्या 44 की भावी पार्षद प्रत्याशी रंजनी के द्वारा कलाकारों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा, राज्यसभा सदस्य विवेक ठाकुर, पटना की महापौर सीता साहू, भाजपा नेता संजय गुप्ता वैद्यनाथ रमन, चंद्रमणि सिंह, वार्ड पार्षद पिंकी यादव सहित वार्ड संख्या 44 के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।