अपराध के खबरें

सोलह प्रहर हरिनाम यज्ञानुष्ठान आरंभ

अनूप नारायण सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज बलरामपुर /कटिहार :- बलरामपुर प्रखंड के हरिनाम यज्ञानुष्ठान विश्वदीधी-सुखनापोखर,लुत्तिपुर, खैरन गांव में सोलह प्रहर हरिनाम यज्ञानुष्ठान आरंभ हो गया है। जिसमें प्रखंडवासी भक्तिमय के रंग में समा गये हैं। महिशाल पंचायत के विश्वदिधी - सुखनापोखर कलश शोभायात्रा निकाली जिसमें बड़ी संख्या महिलाओ ने भाग लिया। स्थानीय नेता जगन्नाथ दास, परिमल दास ,ईश्वर चन्द्र दास, फीता काटकर उद्घाटन किया वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ यज्ञ का आरंभ हुआ इस दौरान विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित की गई ।पूजा अर्चना को लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ की भीड़ जुट रही है ।कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि इस हरिनाम संकीर्तन में काशीवाडी, नदीया, भेलातोर, महसन्दपुर,कानसोई रासलीला के लिए बाडदोयारी संकीर्तन सम्प्रदाय भाग ले रहे हैं। आयोजन को सफल बनाने के लिए मुखिया मनोज कुमार दास, संजीव कुमार दास, मुकेश कुमार दास, मिथिलेश दास, गुणाधर दास, चंचल कुमार दास, जयप्रकाश दास, अरूण कुमार दास, अनिल चंद्र दास,पुरुषोत्तम दास अंकुश दास, नारद दास,सहित संपूर्ण ग्रामीण जुटे हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live