मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही बिहार के पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया से जहां बलथर थाना के आर्यानगर गांव में डीजे के साथ गिरफ्तार युवक की पुलिस कस्टडी में मौत हो गयी है. आरोप है कि डीजेवाले ड्राइवर की पुलिस पिटाई से मौत हुई है. इसके बाद लोगों का आक्रोश फूंट पड़ा है. आक्रोश इतना उग्र रहा कि लोगों ने थाना फूंक दिया, पुलिस को अपनी रक्षा के लिए फायरिंग करना पड़ा. हालात बेहद तनाव पूर्ण बने हुए हैं. आक्रोशित ग्रामीणों के सामने पुरषोत्तमपुर व गोपालपुर पुलिस जान बचा कर भाग गयी है। बता दें कि शनिवार दोपहर पुलिस ने एक व्यक्ति को गश्ती के दौरान डीजे बजाने को लेकर पकड़ कर थाने ले आई। जहां युवक की मौत हो गई। मौत के बाद मृतक के परिजनों द्वारा हजार की संख्या में बलथर थाने पहुंच थाने में जमकर तोड़फोड़ करने के बाद थाने को आग के हवाले कर दिया। गोपालपुर थाने के 3 गाड़ियों को ग्रामीणों ने आग के हवाले कर दिया। वहीं, बलथर चौक पर एक पुलिस जीप को भी कुछ कर शव को रखकर हंगामा कर रहे।