मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त बड़ी खबर आ रही है बिहार के बक्सर जिला से जहां प्रताप सागर पेट्रोल पंप के मैनेजर बदमाशों ने गोली मार दिया इसके बाद मैनेजर के पास भरा बैग लेकर भाग तुरंत निकल गया। मैनेजर से बैंक में जमा करने जा रहे हैं इसी दौरान पहले से घात लगाए बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया बैग में कितने रुपए थे जो चुनाव में स्पष्ट नहीं हो सका है वहीं पेट्रोल पंप के मैनेजर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इसके बाद मैनेजर को मृत्य घोषित कर दिया। मृत मैनेजर की शिनाख्त मनोज कुमार पासवान के रूप में हुई है, जो औद्योगिक थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव के रहने वाले थे. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.