मिथिला हिन्दी न्यूज :- उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री कौन होगा रविवार को दिन भर इसी लेकर अटकलों का बाजार चलता रहा। भारतीय जनता पार्टी इसका खुलासा सोमवार शाम 4:30 बजे करेंगे। इसमें उत्तराखंड के सभी सांसदों को मौजूद रहने को कहा गया है इसलिए अब साफ हो गया है कि चुनकर आए विधायक के अलावा सांसदों में से भी किसी को मुख्यमंत्री चुनाव जा सकता है। हरिद्वार से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक से इस मुद्दे पर चर्चा की गई है। आपको बताते चलें कि सोमवार सुबह 11:00 बजे से सभी नए विधायक को शपथ दिलाएंगे इसके बाद शाम 4:00 बजे उत्तराखंड के लिए प्रवचन बनाए गए रक्षा मंत्री और शक पर्यवेक्षक विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी के मौजूदगी में विधायक दल की बैठक होगी।