मिथिला हिन्दी न्यूज :- उत्तर प्रदेश में महीनों से जारी चुनावी घमासान में आज वोटों की गिनती का दिन है. लखीमपुर खीरी , ललितपुर , लखनऊ , महाराजगंज और महोबाजिले के विधानसभा चुनाव की हर खबर पर हमारी नजर है। निचे देखिए
=EVMs को काउंटिंग हॉल में टेबल पर लाया जा चुका है । रिटर्निंग ऑफिसर्स की निगरानी में सुबह 8 बजे मतगणना शुरू
= EVMs से वोटों की गिनती 30 मिनट बाद शुरू हो सकती है, अगर तब तक पोस्टल बैलट्स की गिनती पूरी नहीं हुई है तो भी।
आपको बता दें कि हर राउंड की काउंटिंग में 14 EVMs में पड़े वोट गिने जाते हैं।
=लखनऊ में सभी मतगणना केंद्रों पर तीन स्तरीय सुरक्षा कवच की तैनाती की गई है. तीन लेयर में CAPF, PAC और सिविल पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. पश्चिम लखनऊ के एडीसीपी ने बताया कि मतगणना केंद्र में प्रवेश से पहले मतदान अभिकर्ताओं, अधिकारियों आदि की गहन जांच व तलाशी ली जा रही है.
= लखनऊ में तीन सीट पर भाजपा आगे
= लखनऊ के सरोजिनी नगर से भाजपा कैंडिडेट राजेश्वर सिंह ने बड़ी जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा की सरकार बनेगी और वो खुद एक लाख वोटों से जीतेंगे।
=लखीमपुर खीरी की पलिया और निघासन में भाजपा आगे चल रही है।
=लखनऊ की चर्चित सीटों में से एक सरोजिनी नगर पर सपा के अभिषेक मिश्रा आगे चल रहे हैं.
=लखीमपुर खीरी की 8 सीटों में से दो पर बीजेपी और एक पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. रायबरेली की 6 में से एक सीट पर बीजेपी आगे है. कानपुर की 10 सीटों में से चार पर बीजेपी और 6 पर समाजवादी पार्टी आगे है.
= महराजगंज : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में महराजगंज जिले की नौतनवा सीट से (Nautanwa Counting Live Update) भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी ऋषि त्रिपाठी आगे चल रहे हैं। जबकि सपा के कुंवर कौशल सिंह, बसपा के अमन मणि त्रिपाठी और कांग्रेस के सदामोहन उपाध्याय पीछे चल रहे हैं।