अपराध के खबरें

एकतरफा प्यार में पागल शादीशुदा महिला ने तबाह की पटना की युवक की जिंदगी

अनूप नारायण सिंह 
पटना। पटना के एक युवक को रांची की एक शादीशुदा महिला से फेसबुक पर दोस्ती की दोस्ती प्रकार हुई तो दोनों एक दूसरे से अपने सुख-दुख को शेयर करने लगे महिला अपने पति से परेशान थी वह अपने ही सगी बेटी के साथ रेप के आरोप में जेल जा चुका था। रांची में जहां महिला रहती थी वहां उसका रहना दूभर हो गया था उसने पटना वाले फेसबुक दोस्त के माध्यम से पहले अपने दसवीं क्लास में पढ़ने वाले बच्चे का नामांकन पटना के एक निजी विद्यालय में करवाया फिर उसी की सहायता से अपनी बेटी को लेकर पटना रहने आ गई और यही नौकरी करने लगी युवक के घर महिला का आना जाना था उसके बच्चे भी आते थे युवक उनके बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाया करता था। इसी बीच पटना वाले युवक की शादी तय हो गई तब से महिला के तेवर बदल गए उसने नासिक युवक की शादी करवाई बल्कि उस पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए पटना के राजीव नगर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करा दी युवक के घर पहुंचकर महिला ने तोड़फोड़ की और मारपीट की।
युवक का नाम आलोक कुमार है वह राजीव नगर थाने के राजीव नगर इलाके में रहता है इस युवक को वर्ष 2020 में रांची की एक महिला से फेसबुक पर दोस्ती हुई महिला का पति अपनी ही बेटी के साथ रेप के आरोप में जेल में बंद था इन दोनों की दोस्ती इतनी प्रगाढ़ हुई कि आलोक ने उस महिला के दसवीं क्लास में पढ़ने वाले बच्चे का एडमिशन पटना के निजी विद्यालय में करा दिया तथा अपने घर के बगल में ही फ्लैट भी दिलवा दिया बाद में महिला अपनी बेटी के साथ यहीं रहने आ गई तथा यहीं पर नौकरी भी करने लगी जैसा कि आलोक ने बताया इसके बाद सब कुछ सामान्य था मोहल्ले वाले भी कहते हैं कि दोनों के बीच ऐसा कुछ नहीं था सिर्फ परिवारिक रिश्ता था और महिला का आलोक के घर भी आना जाना था इस बीच आलोक की शादी तय हो गई और 25 मई को आलोक की शादी होनी थी जैसे ही उस महिला को पता चला कि आलोक की शादी हो रही है उसने उसके घर पहुंचकर जमकर हंगामा किया तथा मारपीट हुई इस बाबत दोनों पक्षों की तरफ से स्थानीय राजीव नगर थाने में मामला भी दर्ज कराया गया है इस बीच महिला ने आलोक पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए तथा 3 सालों तक यौन शोषण का भी आरोप लगाया महिला का कहना है कि प्रेम के झांसे में लेकर आलोक ने उससे ₹8 लाख तथा उसके गहने भी ले लिए जबकि आलोक का कहना है कि उसक मानवता के नाते उस महिला की मजबूरियों को देखते हुए उसने उसकी सहायता की अगर उसे कुछ गलत करना होता तो अपने घर के बगल के ही फ्लैट में उसे क्यों रहने की व्यवस्था करवाता उसका बेटा पहले से पटना के विद्यालय में पढ़ रहा था महिला का पति से अच्छा संबंध नहीं था और उसका एक पूर्व प्रेमी भी रांची में रहता है जिसके कई सारे साक्ष्य उसके पास उपलब्ध है महिला को वह एक दोस्त की भांति सहायता करता रहा और महिला ने जो भी आरोप लगाए हैं वह किसी के बहकावे में लगाएं महिला के कारण उसकी शादी टूट गई तथा वह मानसिक रूप से भी काफी प्रताड़ित है वह चाहता है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और दूध का दूध और पानी का पानी हो सोशल मीडिया पर होने वाले प्रेम की परिणति इसी तरह होती है जो लोग सोशल मीडिया पर बिना जान पहचान के लोगों के प्रोफाइल में घुसकर चैटिंग करते हैं प्रेम की पींगे बढ़ाते हैं उनके लिए यह घटना बड़ा सबक है। आलोक ने पटना में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना पक्ष रखा तथा कहा कि मीडिया भी एक पक्षीय खबर दिखा रही है जिससे उसके परिवार का सामाजिक रूप से मान मर्दन हुआ है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live