अपराध के खबरें

चिराग पासवान ने किया 11 फीट उंचे दुर्गा प्रतिमा मुख का अनावरण

आई ग्लैम गुरुकुल की शुरुआत 
आई ग्लैम नॉमिनेट हुई मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में 

संवाद 

पटना 30 सितंबर 2022 लोजपा रा पार्टी के राष्टीय अध्य्क्ष, सह सांसद चिराग पासवान ने आई ग्लैम की ओर से नवरात्रि के उपलक्ष्य में कुर्जी में आयोजित एक कार्यक्रम में मां दुर्गा की प्रतिमा के 11 फुट उंचे मुख का अनावरण किया। लोगों के आकर्षण का केंद्र बने मां दुर्गा के भव्य मुख के अनावरण के मौके पर पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता देवजानी मित्रा के साथ काफी संख्या में कार्यकत्र्ता भी उपस्थित थे। 
पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता सह आई ग्लैम की निदेशक, देवजानी मित्रा ने बताया कि मां दुर्गा के इस मुख ाके निर्माण में 30 से अधिक बंगाल से बुलाए गए मूर्तिकारों का सहयोग मिला है। इसके निर्माण में 1 माह से ऊपर का समय लगा एवं दिन रात मूर्तिकारों ने मेहनत कर इसे समय पर पूरा किया है। उन्होंने यह भी बताया कि मां दुर्गा के इस भव्य चेहरे की उंचाई 11 फुट और चैड़ाई 4.5 फुट है। इसके निर्माण में एक विशेष प्रकार की मिट्टी का प्रयोग किया गया है जिसे पेपर पल्प कहते हैं।
 इसके साथ ही डांडिया नाइट, धनुचि डांस , ढ़ाकी परफॉर्मेंस , लाइव ऑडिशन और एक भव्य फैशन शो का आयोजन भी हुआ जिसमें प्रतिभाशाली महिलाएं ,बच्चों और युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

  इस कार्यक्रम में शिरकत करनेवालों में , एमटीवी हसल फेम -द श्लोका , मॉडल व एक्टर -सोनालिका सिन्हा ,पेजेंट विनर एंड मॉडल -सोनालिका पांजा ,एक्टर व मॉडल -सागर झा, डॉक्टर तारा श्वेता आर्या ( गाइनेकोलॉजिस्ट ,मिस इंडिया रूबरू , मिसेज टूरिज्म वर्ल्डवाइड ) , सबा खान (जुंबा एक्सपर्ट)और डा. रेनू कुमारी (बिहार की पहली महिला मिसेज यूनिवर्स में भाग लेंगी ) हैं। 
 इसके साथ ही इस मौके पर एक नई पहल , आई ग्लैम गुरुकुल की भी लांचिंग की गई ,जहां उन प्रतिभाओं को मंच और प्रशिक्षण दिया जायेगा जो फैशन जगत और सॉफ्ट स्किल में बड़ा नाम हासिल करना चाहते है। इसका एक उदाहरण उन्होंने आने वाली शॉर्ट फिल्म (माया )का टीजर और पोस्टर लांच कर के लोगों को दिखाया। पोस्टर लॉन्च में मौजूद रही डॉ तारा श्वेता आर्या, जो इस क्षेत्र में काफी नाम कमा चुकी हैं। उनके साथ बिहार के उभरते कलाकारों ने इस शॉर्ट मूवी में अपना योगदान दिया जिनमें रश्मि, फैजल, अविनाश ,विकास, पारुल सहगल गुलाटी जैसे लोग शामिल हैं। बता दे की ये शॉर्ट मूवी आई ग्लैम और रेमेक्स प्रोडक्शन मिलकर बना रहे है।
 आई ग्लैम की निदेशक, देवजानी मित्रा ने कहा है कि आई ग्लैम गुरुकुल के पीछे की सोच सिर्फ यही है कि यहां लोगों को और प्रतिभाओं को फैशन जगत,संचार कौशल, व्यक्तित्व विकास जैसे क्षेत्रों में में एक अच्छा मुकाम दिलाने में सहायता की जाए और उन्हें एक्टिंग,सॉफ्ट स्किल,संचार कौशल में आगे बढ़ने का स्टेप बाय स्टेप फार्मूला बताया जाए। देवजानी मित्रा ने कार्यक्रम का श्रेय टीम के शुभम कुमार तिवारी, कामिनी ,अविनाश,अंश,देवराज चैधरी (बिहार बंगाली एसोसिएशन पाटलिपुत्रा शाखा अध्यक्ष) संतु देव चैधरी और संकेत को दिया है।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live