अपराध के खबरें

बिहार के विद्यालय के मध्याह्न भोजन में मिला उबला हुआ मेंढक, रसोइया की तबीयत खराब ..

संवाद
मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार की शिक्षा व्यवस्था  की हालत तो पहले से ही बदतर है, लेकिन अब तो बच्चों के स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है. दरअसल, बक्सर के आचार्य नरेंद्र देव विद्यालय में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसको लेकर शिक्षा विभाग पर कई सवाल खड़े होते हैं. यहां बच्चों को मिलने वाले मिड डे मील में मेंढक  मिला है. यह स्कूल को किसी गांव मे नहीं है, बल्कि कलेक्टोरेट के ठीक सामने है. मामला प्रकाश में आने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जांच के आदेश दे दिए हैं.प्राचार्य ने बताया कि एनजीओ के द्वारा जब से भोजन दिया जा रहा है तब से भोजन की गुणवत्ता बेहद निम्न स्तर की होती है लेकिन, दुर्भाग्यवश इस बात की शिकायत करने पर कोई भी सुनवाई नहीं होती. शुक्रवार को किसी भी बच्चे ने अभी भोजन ग्रहण नहीं किया था ऐसे में कोई विशेष दिक्कत तो नहीं हुई लेकिन, सवाल यह है कि जो भोजन इस विद्यालय में आया है वही भोजन अन्य विद्यालयों में भी गया होगा और बच्चों ने वही भोजन किया. होगा ऐसे में दूसरे विद्यालयों के बच्चों की तबीयत भी खराब होने की आशंका है. 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live