अपराध के खबरें

गांधी जयंती पर विशेष: महात्‍मा गांधी ने माना था अपना गुरु, बिहार के एक मामूली किसान ने ऐसे बदली आजादी की लड़ाई की दिशा

गांधी जयंति पर बात उस शख्स की जिसने महात्मा गांधी को बिहार के चंपारण आने के लिए मनाया. गांधी नहीं मान रहे थे, लेकिन उसकी जिद के आगे गांधी हार गए और चंपारण का सत्याग्रह चलाया. जी बिहार झारखंड में आज कहानी राजकुमार शुक्ल की.

संवाद 

मिथिला हिन्दी न्यूज :- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जीवनी तथा स्वतंत्रता संघर्ष के इतिहास में बिहार की राजधानी पटना का एक विशेष स्थान रहा है.पंडित राजकुमार शुक्ल की जिद पर चंपारण के किसानों की मदद करने के लिए वह पहली बार उन्हीं के साथ पटना पहुंचे थे. यहां से फिर वो चंपारण गए थे.गांधी जी कोलकाता से रेलगाड़ी के तृतीय श्रेणी में चल कर 10 अप्रैल 1917 की सुबह उस वक्त का बांकीपुर जंक्शन जिसे अब पटना जंक्शन कहा जाता है पहुंचे थे. यह पहला मौका था जब उन्होंने बिहार की पवित्र धरती पर कदम रखा था. पटना पहुंचने के बाद राज कुमार शुल्क सबसे पहले महात्मा गांधी को राजेंद्र बाबू के पटना स्थित निवास पर ले गये. उस वक्त राजेन्द्र बाबू अपने निवास पर नहीं थे. घर के नौकरों ने गांधी जी के साथ उस वक्त अच्छा व्यवहार नहीं किया था और न ही शौचालय का उपयोग करने दिया था.गांधी जी ने पटना पहुंचने के बाद अपने लंदन प्रवास और 1915 के मुबंई कांग्रेस अधिवेशन के दौरान मिले मौलाना मजहरुल हक को राज कुमार शुक्ल के माध्यम से एक पत्र भिजवाया. गांधी जी के पटना आने का समाचार मिलते ही हक साहब अपनी मोटर गाड़ी से राजेंद्र बाबू के निवास पर आये और महात्मा गांधी को लेकर फ्रेजर रोड स्थित अपने घर सिकंदर मंजिल ले गये.सिकंदर मंजिल में कुछ वक्त बिताने के बाद उसी रात महात्मा गांधी बांकीपुर से ट्रेन पकड़ कर दीघा घाट पहुंचे और फिर वहां से स्टीमर से गंगा नदी पार कर पहलेजा घाट पहुंचे. यहां घाट से वो ट्रेन पकड़कर सोनपुर पहुंचे जहां से उन्होंने मुजफ्फरपुर के लिए दूसरी ट्रेन पकड़ी. मुजफ्फरपुर पहुंचने के बाद बापू ट्रेन पकड़कर मोतीहारी पहुंचे.गांधी जी जब पहली बार पटना पहुंचे थे तो उनके स्वागत के लिए लगभग 300 लोग बांकीपुर स्टेशन पहुंचे थे. स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान बिहार में राष्ट्रपति महात्मा गांधी का आगमन बराबर होता था. वे दीघा स्थित बिहार विद्यापीठ और सदाकत आश्रम में ही रहना पसंद करते थे. छह फरवरी 1921 को महात्मा गांधी ने बिहार विद्यापीठ की आधार शिला रखी जो विश्व विद्यालय स्तर का मान्यता प्राप्त संस्थानों के रूप में था.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live