अपराध के खबरें

योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, आधी रात को 8 जिलों के एसपी समेत 16 IPS का ट्रांसफर

संवाद
उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 16 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। नए आदेश के अनुसार, नोएडा के पुलिस कमिश्नर को बदल दिया गया है। श्रीकांत त्यागी केस में महेश शर्मा के कोप का शिकार हुए आलोक सिंह नोएडा के सीपी पद से हटाकर मुख्यालय से अटैच हो गए हैं। वहीं गाजियाबाद में भी नए पुलिस आयुक्त की तैनाती की गई है। वहीं तमिल समागम के बीच बनारस में तेलुगु बोलने के लिए मशहूर कमिश्नर सतीश गणेश का तबादला हुआ है।योगी सरारी की ओर से देर रात जारी ट्रांसफर की लिस्ट में एक नाम नोएडा के सीपी आलोक सिंह का भी है। इन्हें सीपी के पद से हटाकर मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। वहीं लखनऊ के विधायक और लखीमपुर केस एसआईटी की हेड रही लक्ष्मी सिंह को सरकारी इनाम मिला है और इन्हें नोएडा की कमिश्नर बनाया गया है। सहारनपुर में नुपुर शर्मा कांड के बाद उपद्रवियों को सबक सिखाने वाले प्रीतिंदर सिंह आगरा कमिश्नरेट बनने के बाद पहले पुलिस कमिश्नर बने हैं। गाजियाबाद में भी कमिश्नरेट बनने के बाद पहले अजय मिश्रा को यहां का पहला सीपी बनाया गया है।
इन अफसरों के भी हुए ट्रांसफर

उत्तर प्रदेश शासन में गृह सचिव तरुण गाबा को IG लखनऊ बनाया गया है।
प्रयागराज के IG डॉ. राकेश सिंह को IG बरेली बनाया गया है।
IG एसएसएफ लखनऊ चंद्र प्रकाश द्वितीय को IG प्रयागराज की जिम्मेदारी दी गई।
SP बहराइच केशव कुमार चौधरी को अपर पुलिस आयुक्त आगरा बनाया गया है।
SSP आगरा प्रभाकर चौधरी को सेना नायक 11वीं वाहिनी PAC सीतापुर का जिम्मा दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live