अपराध के खबरें

गांधी मैदान आने वाले लोगों की राह होगी आसान, सड़क पार के लिए बनेगा फुट ओवर ब्रिज

संवाद 

पटना : राजधानी के गांधी मैदान में आने वाले लोगों की राह आसान हो गई है. अब लोग बिना किसी डर के सड़क पार कर बड़े ही आराम से मैदान में प्रवेश कर सकेंगे. दरअसल, गांधी मैदान के चारों तरफ यातायात काफी प्रभावित होता है, ऐसे में वाहनों की आवाजाही के बीच लोगों को मैदान जाने में सड़क पार करते वक्त दुर्घटना होने का डर लगा रहता है. लोगों की समस्या को ध्यान में देखते हुए निर्माण एजेंसी द्वारा सड़क पार करने के लिए फुट ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है.

पटना में पहली बार बनने जा रहा है आधुनिक फुट ओवर ब्रिज
बता दें कि पटना में पहली बार निर्माण एजेंसी द्वारा फुट ओवरब्रिज का निर्माण हो रहा है. इस आधुनिक तकनीक से बनने वाले फुट ओवरब्रिज के निर्माण में करीब तीन करोड़ 41 लाख रुपये का खर्च आएगा. इस फुट ओवरब्रिज के दोनों तरफ की सीढ़ियों के साथ-साथ स्वचालित सीढ़ियां भी बनेगी. लोगों सड़क पार करने में लोगों के लिए लाभकारी होगी. बता दें कि इस फुटओवर ब्रिज की लंबाई करीब 41 मीटर होगी और यह तीन मीटर चौड़ा होगा.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live