अपराध के खबरें

व्यक्ति विशेषशून्य से शिखर तक का सफर

संवाद 
पटना।बिहार की अग्रणी भवन निर्माण कंपनी रमण एंड कुमार कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सितेश रमण जी ने संघर्षों के बल पर सफलता का मुकाम रचा है व्यवसाय समाज सेवा शिक्षा के साथ ही साथ बिहार में क्रिकेट का माहौल स्थापित करने में भी इनका अहम योगदान है. आगामी विधानसभा चुनाव में फतुहा तथा कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र से मजबूत दावेदारी प्रस्तुत करने वाले सितेश रमन जी की पत्नी माला सिंहा पटना मे वार्ड काउंसलर है. उन्होंने अपने वार्ड को पटना के सबसे आदर्श वार्ड के रूप में भी विकसित किया है। पटना नगर निगम के 75 वार्डो में वार्ड 44 जहां से सितेश रमन की पत्नी माला सिन्हा वार्ड पार्षद है इस वार्ड को पटना का सर्वश्रेष्ठ वार्ड घोषित किया गया लोकप्रियता के कारण ही इस बार इनकी पत्नी माला सिंहा पटना से मेयर पद की सशक्त उम्मीदवार भी है। पटना नगर निगम के अंतर्गत मेयर पद के होने वाले चुनाव में कुल 17 लाख के लगभग मतदाता हैं जिसमें 6.50 लाख कायस्थ मतदाता हैं जिनकी गोलबंदी सितेश रमन और माला सिन्हा के पक्ष में है। बिहार के युवा उद्योगपतियों में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले सितेश रमन सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं गरीब कन्याओं का विवाह आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं की मदद पीड़ित मानवता की सेवा उन्होंने अपने जीवन का आदर्श बनाया है। हितेश नमन करते हैं कि उन्होंने जो कुछ प्राप्त किया है खुद की मेहनत और लोगों के विश्वास के कारण प्राप्त किया है कोई भी चीज विरासत में नहीं मिली यही कारण है कि जहां जिस रूप में जिसके लिए मदद करने की आवश्यकता होती है मदद करते हैं वे कहते हैं कि आप पूरे पटना में वार्ड 44 घूम कर देख लीजिए चारों तरफ साफ-सफाई है पाक है सीसीटीवी कैमरे हैं सरकारी योजनाओं का लाभ घर-घर तक पहुंचा है जब एक छोटे से वार्ड को प्रयोग के तौर पर नंबर वन बनाया जा सकता है तो अगर पटना की जनता उनकी पत्नी को मौका देगी तो पूरे पटना शहर का कायाकल्प कर देंगे और पटना को देश का सर्वश्रेष्ठ शहर बनाएंगे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live