अपराध के खबरें

सावधान : देश में तीन राज्यों में कोरोना के नए मामले दर्ज

संवाद 

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के दो राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में सक्रिय मामले घटे हैं।
कोरोना के नए मामले सबसे ज्यादा कर्नाटक में (18) और दिल्ली में (चार) में आए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 219.93 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 75 सक्रिय मामले कम होने से इनकी संख्या घटकर 4,597 रह गयी है।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 251 नये मामले सामने आए हैं और इसी अवधि, में इस संक्रमण से 325 लोगों के मुक्त होने से कुल संख्या बढ़कर 4,41,37,942 हो गयी है। देश में स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत है। इसी अवधि, में कोरोना महामारी के संक्रमण से एक मरीज की जान जाने से, मृतकों का आंकड़ा 5,30,627 हो गया है। सक्रिय मामलों की दर 0.1 प्रतिशत है और मृत्युदर 1.19 फीसदी है।

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के चार सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 31 हो गयी है। इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 19,80,432 हो गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 26,518 हो गयी है।

केरल में 18 सक्रिय मामलों के घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1,614 रह गयी है। कोरोना महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 67,53,364 हो गई है और मतृकों की संख्या 71,500 है।

कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 18 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1,643 हो गयी है। इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 40,29,394 तक पहुंच गयी है और मृतकों की संख्या 40,303 पर स्थिर है।

महाराष्ट्र में 13 सक्रिय मामले घटकर 360 रह गये हैं। इस दौरान 72 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 79,87,133 तक पहुंच गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 1,48,407 पर स्थिर है।

तमिलनाडु में कोरोना के 18 सक्रिय मामला घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 160 रह गयी है। इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 35,55,964 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 38,049 पर बरकरार है।

गुजरात में कोरोना के चार सक्रिय मामला घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 197 रह गयी है। इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 1266219 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 11043 पर बरकरार है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना के छह मामले घटने से इनकी संख्या घटकर 116 रह गयी है और इसके साथ ही कोरोना से अब तक 21,04,288 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि यहां मृतकों की संख्या 23,632 है।

आन्ध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना का एक मामला सामने आने से अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 हो गयी है। इस महामारी से दो लोगों के स्वस्थ होने से अब इकी संख्य़ा बढ़कर 23,24,314 तक पहुंच गयी है तथा मृतकों का आंकड़ा 14,733 है।

राहत की बात है कि केन्द्र शासित प्रदेश अंडमान-निकोबार द्वीप, असम, दादर एवं नागर हवेली, दमन एवं दीव, लक्षद्वीप, नागालैंड और त्रिपुरा में कोरोना का एक भी सक्रिय मामला नहीं है। इसके अलावा आठ राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेश में कोरोना का कोई नया सक्रिय मामला सामने नहीं आया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live