अपराध के खबरें

कर्नाटक चुनाव में मुख्यमंत्री पद का कोई चेहरा नहीं होगा : खडगे

संवाद 

 कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी का कोई चेहरा नहीं होगा और चुनाव परिणाम आने के बाद विधायकों तथा हाईकमान की सहमति से नये मुख्यमंत्री की नियुक्त की जाएगी।

श्री खड़गे ने चुनाव आयोग द्वारा कर्नाटक विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद बुधवार को पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए आज कहा कि पहले मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने से गुटीय राजनीति बढ़ती है और लोग आपस में लड़ते हैं जिसका नुकसान पार्टी को होता है इसलिए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पहले किसी को भी मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बनाया गया है।

उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस जीत रही है इसीलिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत वहां झोंक दी है। भाजपा के बड़े-बड़े नेता वहां मौजूद हैं और कांग्रेस को घेरने में लगे हैं लेकिन राज्य के लोग भाजपा को नकार चुके हैं और कांग्रेस की ही वहां सरकार बन रही है।

श्री खड़गे ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस कितनी सीटें जीतेगी इस बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रियंका गांधी वाड्रा तथा अन्य प्रमुख नेता विधानसभा चुनाव के दौरान वहां प्रचार करेंगे और कांग्रेस के लिए लोगों से वोट मांगेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live