आरजेडी सांसद मनोज झा ने एएनआई से बातचीत में बोला कि अविश्वास प्रस्ताव इसलिए नहीं लाया गया है कि मोदी जी हम आपको पसंद नहीं करते हैं. मणिपुर की घटना का चर्चा करते हुए मनोज झा ने बोला- "पीएम मोदी की चुप्पी तोड़ने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. सचमुच बोलता हूं कि हम लोकसभा और राज्यसभा हार गए, प्रधानमंत्री जी बोल नहीं रहे हैं तो उस संदर्भ में ये अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है ताकि इसके तहत वो अपनी बात बोल सकें."मनोज झा ने बोला-
"मणिपुर में आज फिर कुछ ऐसी चीजें हुई हैं जो रोंगटे खड़ी कर देती हैं.
मैं समझता हूं कि हमारे पीठासीन अधिकारी इसको सबसे पहले प्राथमिकता में लाएं ताकि पीएम बोले. हमें जीत हार से मतलब नहीं है. उनके पास विधायी बहुमत है लेकिन नैतिक बहुमत नहीं है. अगर नैतिकता के आधार पर पीएम मोदी आकर जुबान खोलेंगे तो शायद मणिपुर में हालात बेहतर हो."वहीं एक प्रश्न के जवाब में आगे मनोज झा ने बोला कि हमारा ये प्रयास है कि सदन सामूहिक शर्म का इजहार करे. सदन प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में मणिपुर को बोले कि मैं माफी मांगता हूं. प्रधानमंत्री जी इस बात की स्वीकारोक्ति करें कि मणिपुर को हम अगर ये एहसास नहीं दिला रहे हैं कि आप हमारे हैं तो इससे ज्यादा खतरनाक कुछ भी नहीं हो सकता है.