आरजेडी प्रदेश कार्यालय के गेट पर लगाए पोस्टर पर नीचे वाशिंग पाउडर के पैकेट की फोटो दिखाई गई है
और साथ ही पाउडर के बगल में वाशिंग मशीन की भी फोटो दिखाई गई है. वाशिंग पाउडर के पैकेट के ऊपर सर्फ का नाम लिखा गया है. सर्फ का नाम 'मोदी वाशिंग पाउडर' बताया गया है, जिस पर लिखा है 'सब दाग चुटकियों में धुले, हर घोटालेबाज को मंत्री बनाने की गारंटी'. वहीं, इस पोस्टर में विशेष बात है कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की फोटो लगाई गई है.बीते दिन बीजेपी में सम्मिलित होने के बाद अजीत पवार को महाराष्ट्र का उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. पोस्टर में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, राबड़ी देवी, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव साथ ही आरजेडी के कई नेताओं का पिक्चर पोस्टर में लगाया गया है. वहीं, पोस्टर आरजेडी के प्रदेश महासचिव (व्यवसायिक प्रकोष्ठ) प्रेम कुमार यादव ने लगवाया है. बता दें कि एनसीपी से बगावत कर अजित पवार ने 2 जुलाई को महाराष्ट्र सरकार से हाथ मिला लिया था और राज्य के उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.