इंटरनेट के युग में प्यार भी ग्लोबल हो गया है! पाकिस्तान की सीमा हैदर को ऑनलाइन गेम PUBG खेलते हुए सचिन से प्यार हुआ, तो पाकिस्तान की ही 19 वर्षीय इकरा बेंगलुरु में अपने प्रेमी से मिलने अवैध तरीके से भारत में घुस आई। जुलाई।
अब सोशल मीडिया पर हजारीबाग के युवक और पोलैंड की 49 साल की महिला की Love Story चर्चा में है। हालांकि यह महिला सीमा हैदर या इकरा की तरह अवैध तरीके से भारत नहीं पहुंची, बल्कि टूरिस्ट वीजा पर आई है। यह वीजा 2027 तक वैलिड है। पढ़िए ये मामला है क्या?
ऑनलाइन लव स्टोरी-हजारीबाग के प्रेमी से मिलने पोलैंड से पहुंची महिला
पोलैंड की निवासी 49 वर्षीय गुलाब बारबरा झारखंड के हज़ारीबाग में अपने भारतीय प्रेमी सादाब मल्लिक के साथ रहने के लिए भारत आ गई हैं। यह लव स्टोरी इंस्टाग्राम पर शुरू हुई थी। बारबरा ने कहा कि वो जल्द शादाब मलिक से शादी करेगी।
गुलाब अपनी 6 साल की बेटी अनन्या के साथ भारत पहुंची हैं। वे इस समय हजारीबाग जिले के कटकमसांडी ब्लॉक स्थित खुटरा गांव में सादाब के साथ रह रही हैं। गुलाब बारबरा पोलाक की फ्रेंडशिप इंस्टाग्राम के जरिये 2021 में सादाब मलिक से हुई थी। दोनों लगातार चैट करते रहे।
इंस्टाग्राम की लव स्टोरी- पोलैंड की गर्लफ्रेंड भारतीय बॉयफ्रेंड से जल्द शादी करेगी
कपल ने शादी के लिए हज़ारीबाग सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) कोर्ट में आवेदन दिया है। गुलाब का पहले पति से तलाक हो चुका है। बारबरा ने शादाब को एक शानदार और प्यार इंसान बताया। बारबरा ने कहा कि जब वो हजारीबाग पहुंची, तो कई लोग उन्हें देखने आए और सेलिब्रिटी की तरह महसूस कराया। बारबरा बताती हैं कि पोलैंड में उनके पास अपना घर, कार और अच्छी नौकरी है।
हजारीबाग में गुलाब को गर्मी परेशान कर रही है। इसलिए उन्होंने सादाब के घर पर 2 एसी लगवा दिए हैं7 साथ ही कलर टीवी भी लगवा दी है। गुलाब भारत को एक अच्छा और सुंदर देश मानती हैं। गुलाब मुस्कराते हुए मीडिया से कहते सुनी गईं कि वे सादाब के बिना नहीं रह सकती हैं। हालांकि भीड़ को देखकर गुलाब शर्मा जाती हैं।