हज यात्रियों का स्वागत करते हुए डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने उन्हें बधाई दी और उनकी यात्रा के बारे में खबर ली.
हज यात्रियों ने बताया कि बंदोबस्त बेहतर थीं. राष्ट्रीय स्तर पर गया प्रशासन की व्यवस्था की सराहना हो रही है. इस बार किसी चीज की कमी नहीं थी. वहीं डीएम त्यागराजन ने हज यात्रा को अच्छे ढंग से संपन्न कराने में लगे जिला प्रशासन के अधिकारियों, कर्मियों, गया एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों, सीआईएसएफ एवं जिला पुलिस को धन्यवाद दिया.बताया गया कि वापसी की प्रक्रिया 15 दिनों में पूरी की गई है. 22 विमानों से कुल 3197 हज यात्री वापस आए हैं. इस बार रात्रि में भी कई विमान उतरे, लेकिन रात्रि में भी बंदोबस्त और सुविधाएं अच्छी थीं. इस बार जिला प्रशासन की तरफ से पहली बार महिला हेल्प डेस्क भी बनाया गया था ताकि महिला हज यात्रियों को किसी तरह की समस्या नहीं हो. इसके अतिरिक्त पहली बार जर्मन पंडाल लगाया गया था. कई और बंदोोबस्त थीं.