अपराध के खबरें

तेज प्रताप ने जिसको धक्का दिया था उस मामले में बड़ा पर्दाफाश, केस भी हुआ, मंत्री ने बोला- 'दुनिया को...'


संवाद 

बिहार सरकार (Bihar Government) के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो एक व्यक्ति के गर्दन को पकड़कर धक्का देते दिख रहे हैं. इस मामले में अब बड़ा पर्दाफाश हुआ है. खुद तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार (25 अगस्त) को इस मामले पूरी बात बताई. वहीं जिस युवक को उन्होंने धक्का दिया उसके विरुद्ध शिकायत भी की गई है.तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को ट्विटर पर शिकायत की कॉपी को शेयर करते हुए लिखा- "दुनिया को आधी तस्वीर दिखा मुझे बदनाम करने वाले पर एफआईआर दर्ज करा दी गई है." इस आवेदन में लिखा गया है कि 22 अगस्त को तेज प्रताप यादव गोपालगंज के सेलार कला ग्राम गए थे. वह अपने नाना के घर से बाहर निकले तो सुमंत यादव शराब के नशे में आकर तेज प्रताप यादव के साथ धक्का मुक्की करने लगा. 

बार-बार मना किया गया लेकिन वह नहीं माना.

दिए गए आवेदन में यह भी बोला गया है कि ऐसा करने पर स्थानीय प्रशासन ने भी सुमंत यादव को हटाया था. अब 2 दिन बाद वीडियो को एडिट कर मंत्री तेज प्रताप यादव की छवि को धूमिल करने का प्रयत्न किया जा रहा है. सुरक्षा की दृष्टिकोण से यह घटना अति संवेदनशील है. सुमंत यादव के विरुद्ध कार्रवाई की जाए. बता दें कि शिकायत समेश कुमार द्वारा हथुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से की गई है.तेज प्रताप के इस वीडियो सामने आते ही बीजेपी ने गुरुवार (24 अगस्त) को आक्रमण किया. बीजेपी ने ट्वीट कर लिखा- "लालू यादव के लाल ने आरजेडी कार्यकर्ताओं को मारकर बेहाल किया! आरजेडी के कार्यकर्ताओं की हालत गुलाम की तरह हो गई है. लात-मुक्का खाकर भी पीढ़ी दर पीढ़ी एक परिवार की ही गुलामी करनी है." बता दें कि जिस व्यक्ति को धक्का दिया था तेज प्रताप ने वह आरजेडी का कार्यकर्ता बताया जा रहा है.


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live