बार-बार मना किया गया लेकिन वह नहीं माना.
दिए गए आवेदन में यह भी बोला गया है कि ऐसा करने पर स्थानीय प्रशासन ने भी सुमंत यादव को हटाया था. अब 2 दिन बाद वीडियो को एडिट कर मंत्री तेज प्रताप यादव की छवि को धूमिल करने का प्रयत्न किया जा रहा है. सुरक्षा की दृष्टिकोण से यह घटना अति संवेदनशील है. सुमंत यादव के विरुद्ध कार्रवाई की जाए. बता दें कि शिकायत समेश कुमार द्वारा हथुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से की गई है.तेज प्रताप के इस वीडियो सामने आते ही बीजेपी ने गुरुवार (24 अगस्त) को आक्रमण किया. बीजेपी ने ट्वीट कर लिखा- "लालू यादव के लाल ने आरजेडी कार्यकर्ताओं को मारकर बेहाल किया! आरजेडी के कार्यकर्ताओं की हालत गुलाम की तरह हो गई है. लात-मुक्का खाकर भी पीढ़ी दर पीढ़ी एक परिवार की ही गुलामी करनी है." बता दें कि जिस व्यक्ति को धक्का दिया था तेज प्रताप ने वह आरजेडी का कार्यकर्ता बताया जा रहा है.