प्रधानमंत्री बनने के लालच में भारत का विभाजन करवाया और लाखों हिंदू हिंदुओं की कत्ल करवा दी.
दूसरी पीढ़ी ने आपातकाल लगाया, तीसरी पीढ़ी ने हजारों सिखों की कत्ल करवा दी. ये खुद टुकड़े-टुकड़े गैंग के नेता हैं, जो केरल में गाय कटवाते हैं और विदेशों में भारत को गाली देते हैं. ये नफरत की कुतुब मीनार हैं."मंगलवार (1 अगस्त) को राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए बीजेपी पर आक्रमण किया था. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा- "भाजपा, मीडिया और उसके साथ खड़ी ताकतों ने पूरे देश में नफरत का केरोसिन फैला दिया है, सिर्फ मोहब्बत ही देश में लगी इस आग को बुझा सकती है." राहुल गांधी के इसी मोहब्बत वाले पैगाम पर गिरिराज सिंह ने कांग्रेस के इतिहास को दोहराते हुए आक्रमण बोला है.बता दें कि हरियाणा के नूंह इलाके में सोमवार को 2 पक्षों में विवाद और पत्थरबाजी की बड़ी वारदात हुई थी जो हिंसात्मक रूप ले लिया था. नूंह में हिंदू संगठन विश्व हिंदू परिषद के द्वारा ब्रजमंडल यात्रा निकाली गई थी. इस यात्रा के दौरान दो गुटों में टकराव हुआ. 50 से अधिक ज्यादा गाड़ियां आग के हवाले कर दी गईं. कुल 5 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है. मेवात और गुरुग्राम सेक्टर 57 में भी हिंसा भड़क चुकी है. इन तीनों स्थानों में धारा-144 लगाया गया है. इंटरनेट सेवा भी बंद है.