पूर्णिया जिला के विशेष लोक अभियोजक अरूण कुमार पासवान को अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण में उत्कृष्ट कार्य के लिए अभियोजन निदेशालय द्वारा सम्मानित किया गया है। उन्होंने पूरे प्रदेश में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले दूसरे नंबर के व्यक्ति हैं। प्रथम स्थान मुजफ़्फ़रपुर के लोक अभियोजक को मिला है। उन्हें हाजीपुर में आयोजित अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण के तीन दिवसीय कार्यशाला सम्मान समारोह में निदेशक प्रभुनाथ सिंह द्वारा किया गया है। यह बता दें कि अभियोजन निदेशालय, अनुसूचित जाति-जनजाति पर होनेवाले अत्याचार को लेकर हमेशा ही गंभीर बना रहता है तथा इसके लिए वह वैसे लोगों को पुरस्कृत एवं सम्मानित करता है, जो अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों पर हुए अत्याचार के बाद न्यायालय द्वारा इंसाफ दिलवाने में हमेशा सहयोग करते हैं। इसकी समीक्षा हमेशा ही की जाती है।
इसी कडी में पूर्णिया के विशेष लोक अभियोजक अरूण कुमार पासवान को 1 जनवरी से 30 जून 2023 तक उत्कृष्ट कार्य के लिए हाजीपुर में हुए कार्यशाला में अभियोजन निदेशक प्रभुनाथ सिंह द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। इन्हें प्रशस्ति-पत्र मिलने पर उनके गांव मधेपुरा के चौसा थाना क्षेत्र के बसैठा गांव में खुशी का माहौल है। वहां के अधिवक्ता प्रो0 उत्तम कुमार, अधिवक्ता डॉ दिवाकर प्रसाद, अधिवक्ता राजेंद्र पासवान, अधिवक्ता विद्याभूषण पासवान, अधिवक्ता मो0 मिराज आलम, अधिवक्ता विनोद कुमार मेहता, अधिवक्ता विनोद राय, अधिवक्ता रामविलास पासवान सहित ग्रामीणों ने शुभकमाना दी है।