गिरफ्तार दोषी गौरव कुमार का प्रेम नारायण सिंह की पत्नी से लगभग 6 महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
दोनों के साथ मोबाइल पर चैटिंग भी होती थी. एसपी ने बताया कि गौरव कुमार मुफस्सिल थाना इलाके के नंदलालपुर का रहने वाला है. दोस्त की पत्नी के साथ ही मिलकर कत्ल की साजिश रची और 2 अन्य सहयोगियों के साथ तीन शूटर को साढ़े सात लाख में हायर कर लिया. शूटर को सात लाख रुपये भी दिए गए थे.एसपी ने बोला कि कत्ल करने के लिए बेगूसराय से शूटर अभिषेक कुमार और समस्तीपुर से शूटर इंद्रजीत कुमार एवं मो. इरशाद 4 अगस्त को मुंगेर आए थे. मुफस्सिल थाना इलाके के 2 अन्य सहयोगी राजीव कुमार और दीपक कुमार दीपू के साथ मिलकर आईटीसी कर्मी की कत्ल करने के लिए रेकी प्राारंभ कर दी. 6 अगस्त की सुबह कत्ल कर दी गई हत्या के खुलासे को लेकर एसपी ने बताया कि घटनास्थल पर और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों से खुलासा हुआ कि मारने के लिए शूटर का इस्तेमाल किया गया है. पुलिस ने बेगूसराय और समस्तीपुर जाकर तीनों शूटर को गिरफ्तार किया. पूछताछ की गई तो मामले से पर्दा उठ गया. बताया कि गौरव कुमार ने अपने दोस्त आईटीसी कर्मी की कत्ल की सुपारी दी थी.
कत्ल में इस्तेमाल किए गए हथियार भी मिले हैं. दो कट्टा और 4 पीस कारतूस और 2 पीस खोखा मिला है. कत्ल में सम्मिलित दो लाइनर राजीव कुमार और दीपक कुमार दीपू को मुफस्सिल थाना इलाके के नंदलालपुर से गिरफ्तार किया गया. मृतक आईटीसी कर्मी की पत्नी शिवानी कुमारी को भी गिरफ्तार किया गया है.