बिहार के नवादा में मिड डे मील खाने से दर्जन से अधिक ज्यादा बच्चों की तबीयत बिगड़ (Nawada News) गई. इसके बाद सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला अकबरपुर प्रखंड इलाके के कुहीला मध्य स्कूल का है. बताया जा रहा है कि गुरुवार को मिड डे मील खाने के बाद बच्चों की तबीयत अचनाक बिगड़ने लगी. इस दौरान करीब 17 से ज्यादा बच्चे बीमार पड़ गए. मिड डे मील खाने के बाद बच्चों को उल्टी जैसा मन करने लगा, पेट में दर्द और सिर चकराने की शिकायतें आने लगीं. ऐसे में स्कूल में तहलका मच गया.मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पंचायत समिति सदस्य संजय सिंह ने आनन-फानन में बच्चों को अकबरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों की टीम ने सभी बच्चों के उपचार में जुट गई. वहीं, अकबरपुर के चिकित्सा पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि मिड डे मील खाने के बाद बच्चों की तबीयत अचानक खराब हो गई. खाने के बाद किसी को पेट में दर्द, किसी को सिर में दर्द और किसी को उल्टी जैसा लग कर रहा था.
उसके बाद उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां सभी बच्चों की हालत स्थिर है.
घटना की सूचना होते ही पुलिस प्रशासन भी हाल-चाल जानने के लिए अस्पताल पहुंच गए.घटना की सूचना होते ही नवादा के डीपीओ मो. मजहर आलम ने अकबरपुर अस्पताल पहुंचकर बीमार बच्चों की हाल-चाल जाना. वहीं, प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमार उमेश चंद्र ने बताया कि दाल में छिपकली गिर गई थी. पता तब लगा जब बच्चों को खाने के लिए परोसा जा रहा था, लेकिन रसोईयां के द्वारा दाल में से छिपकली निकाल कर अलग कर दिया गया. यह सुनते ही डीपीओ ने कड़ी फटकार लगाई. उन्होंने उमेश चंद्र को बोला कि जब मिड डे मील वितरण करने के पहले आपने उसको क्यों नहीं खाया? इसका मतलब है कि आपके द्वारा लापरवाही की गई है. इसको लेकर आपके विरोध विभागीय कार्रवाई की जाएगी.