इसी क्रम में नवादा-नारदीगंज पथ पर झुनाठी गांव के समीप यह घटना हो गई.
मृतक ऋषभ के पिता अयोध्या सिंह का बोलना है कि उनका बेटा अपने दोस्त के साथ नवादा की ओर जा रहा था तभी पीछे से अपराधियों ने गोली चला दी. गोली उनके बेटे के गर्दन में जाकर लग गई. असंतुलित होकर वह सड़क किनारे गड्ढे में बाइक के साथ गिर गया. ऋषभ का राजीव दोस्त ई-रिक्शा पर लेकर सदर अस्पताल आया. उसके बाद यहां से रेफर किया गया और फिर ऋषभ की मृत्यु हो गई. वहीं पुलिस का मानना है कि राजीव के पास मिले हथियार से ही गोली चली है. हालांकि इसकी जांच-पड़ताल हो रही है. अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.
बताया जाता है कि राजीव रिटायर्ड पुलिसकर्मी का बेटा है. वह दो कट्टा लेकर बाइक पर पीछे बैठा था. उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मान रही है कि बाइक पर पीछे बैठे राजीव के हथियार से गोली चली है. मुफस्सिल थाना प्रभारी दीपक रावत ने बोला कि फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. जख्मी व्यक्ति की मृत्यु हो गई है.