चिकित्सक डॉ. मनीष कुमार ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
चिकित्सक ने बताया कि जिस प्रकार का जख्म दोनों के शरीर पर पाया गया है उससे लग रहा है कि अपराधियों ने दोनों भाइयों को काफी नजदीक से गोली मारी है.सुमित को दोषियों ने पेट के पास गोली मारी है जबकि अजीत को पंजरे के पास गोली लगी है. पुलिस ने घटनास्थल से खोखा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. घटनास्थल के आसपास के लोगों ने बताया कि रात का समय रहने के वजह से लोगों को घटना का पता नहीं चला. जब कुछ राहगीरों ने शोर मचाया गया तो लोगों को इसकी सूचना हुई.वहीं घटना की जानकारी पर अस्पताल पहुंचे परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल था. वहीं अन्य आक्रोशित परिजन पुलिस व प्रशासन के विरुद्ध आक्रोश जता रहे थे. परिवार वालों ने पोस्टमार्टम नहीं कराने दिया. उनका बोलना था कि पूर्व में हुई घटना पर अगर पुलिस प्रशासन द्वारा तत्परता दिखाई गई होती तो शायद आज इस तरह की घटना घटित नहीं होती.
इस संबंध में रोसड़ा थानाध्यक्ष प्रसुनजय कुमार ने बताया कि दोषियों द्वारा किराना व्यवसायी 2 भाइयों की गोली मारकर कत्ल कर दी गई है. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है. तकनीकी अनुसंधान की सहायता ली जा रही है. शीघ्र ही दोषियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.