इधर ट्रेन दुर्घटना की जानकारी के बाद गया जंक्शन के अधिकारी और कर्मियों को इमरजेंसी ड्यूटी के लिए बुलाया गया है.
दुर्घटना के बाद गया जंक्शन पर रेलकर्मियों को अलर्ट किया गया है. डीडीयू रेल मंडल द्वारा जारी आदेश के बाद स्टेशन अधीक्षक सहित ट्रेन परिचालन से जुड़े सभी अधिकारी एवं रेलकर्मियों को इमरजेंसी ड्यूटी के लिए स्टेशन बुला लिए गए.बता दें कि बुधवार की रात नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 09:53 बजे रघुनाथपुर के पास दुर्घटना की शिकार हो गई. ट्रेन आनंद विहार से आ रही थी. इसमें 23 बोगियां पटरी से उतर गईं. दुर्घटना में अब तक 4 यात्रियों की मृत्यु की पुष्टि हुई है. जख्मियों की संख्या ज्यादा हो सकती है लेकिन रेलवे की तरफ 30 यात्रियों के जख्मी होने की सूचना दी गई है. जख्मियों का आरा, रघुनाथपुर, बक्सर और पटना में उपचार चल रहा है. इस दुर्घटना के चलते इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों के परिचालन में परिवर्तन किया गया है.