बिहार के गोपालगंज के रहने वाले फिल्म अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) एक बार फिर अपने पिता को याद करते हुए भावुक हो गए. बता दें कि मंगलवार (17 अक्टूबर) को अभिनेता पंकज त्रिपाठी को फिल्म 'मिमी' में उनके प्रदर्शन के लिए 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (69th National Film Awards) में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता (Best Supporting Actor) का पुरस्कार मिला. दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) से पंकज त्रिपाठी ने पुरस्कार हासिल किया.इस अवसर पर अवॉर्ड पाने के बाद पंकज त्रिपाठी ने बोला, "हम परिश्रम करते हैं. एक फिल्म बनाते हैं. पूरी यूनिट का इसमें योगदान होता है. खास कर इस बार की ज्यूरी जिन्होंने मुझे और कृति सेनन दोनों को सेलेक्ट किया इसके लिए हम कृतज्ञ हैं. उनके प्रति हम आभारी हैं. बेहद विनम्र हूं. बाबू जी को मैंने समर्पित किया था ये.
आज वो होते तो बेहद खुश होते.
"मीडिया से बातचीत में अपने आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में भी पंकज त्रिपाठी ने बताया. उन्होंने बोला कि दिसंबर में कड़क सिंह नाम की एक फिल्म आएगी. इसके बाद अटल जी की बायोपिक ('मैं अटल हूं') आएगी, और भी बहुत कुछ आना है.वहीं मिमी के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिलने पर बिहार से पंकज त्रिपाठी को बधाई भी मिलने लगी है. बिहार सरकार में मंत्री और जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- "झंडा बुलंद रहे पंकज भाई, बिहार की माटी के लाल सुप्रसिद्ध अभिनेता भाई पंकज त्रिपाठी को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के तौर पर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजे जाने पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं. समस्त बिहार को आप पर गर्व है."