सर्वे टीम उन इलाकों में पहुंची ही नहीं है.
सुनील कुमार पिंटू ने बोला कि जातीय गणना की रिपोर्ट में तेली साहू समाज की तादाद 2.81 % बताई गई है. यह पूरी तरह से गलत है. इससे कई गुना ज्यादा तेली साहू समाज के लोग बिहार में रहते हैं. पूरे बिहार में तेली साहू समाज की गणना फिर से कराई जाए. 8 तारीख को पटना में तेली साहू समाज की बैठक बुलाया हूं. पूरे बिहार से लोग इसमें आ रहा हैं. सीएम नीतीश से मुलाकात करेंगे और मांग करेंगे कि फिर से गणना कराई जाए.बता दें बिहार सरकार की तरफ से जारी किए गए जातीय गणना के आंकड़ों को अब तक विपक्ष ही गलत ठहरा रहा था. अब इस पर सत्ता पक्ष के लोग भी सवाल खड़ा करने लगे हैं. वहीं, सरकार दावा कर रही है कि घर घर जाकर सर्वे किया गया है, लेकिन एबीपी न्यूज की तरफ से निरंतर पड़ताल की गई. ज्यादातर लोग बोल रहे हैं कि सर्वे टीम घर पर नहीं आई.