अपराध के खबरें

आज छठ के तीसरे दिन ढलते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य, घाटों पर देखी जा रही बहुत ज्यादा भीड़


संवाद 


लोक आस्था के महापर्व छठ (Chhath) का रविवार को तीसरे दिन है. रविवार को भगवान सूर्य देव को पहला अर्घ्य दिया जाएगा. वहीं रविवार को छठव्रती डूबते सूर्य को अर्ध्य देंगे. छठ को लेकर पूरे बिहार (Bihar) में जोश और उमंग देखा जा रहा है. वहीं प्रदेश की राजधानी पटना (Patna) के सभी गंगा घाट छठ की अर्ध्य के लिए तैयार हो चुके हैं. कई घाटों पर अभी से ही भीड़ देखी जा रही है. लोग गंगा घाट से जल घर ले जाने में जुटे हैं. दरअसल, गंगाजल से घर पर फल को धोया जाएगा और ठेकुआ का प्रसाद बनाया जाएगा.शाम को डूबते सूर्य को अर्ध्य देते वक्त सूप पर छठ का मुख्य प्रसाद ठेकुआ रखा जाता है. इसको लेकर महिलाएं रविवार सुबह से ही ठेकुआ बनाती दिखीं.

 इतना ही नहीं छठव्रती के साथ घर के अन्य सदस्य भी ठेकुआ बनाने में जुटे दिखे.

 पूरे पवित्रता के साथ छठ का खास प्रसाद ठेकुआ बनाया जाता है. दूसरी तरफ छठ के लिए गंगा घाट में कोई परेशानी ना हो, इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी प्रकार मुस्तैद है. पटना के डिएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह पटना के सभी घाटों पर खुद निरीक्षण कर रहे हैं. पटना में 108 घाट हैं. इनमें से 98 घाटों पर जिला प्रशासन ने छठ मनाने की बंदोबस्त की है.जो घाट छठ की पूजा करने के लायक हैं, वह पूरी तरह सज धज कर तैयार हैं. सभी घाटों पर बेरिकेटिंग साफ-सफाई, सुरक्षा की व्यवस्था पंडाल से घेरा बनाया गया है. सभी घाटों और लिंक रोडों पर जिला प्रशासन से की तरफ से लाइट की बंदोबस्त की गई है. यही नहीं रात में गंगा घाट के आसपास चकाचौंध रोशनी की भी बंदोबस्त हो चुकी है. गंगा घाट पर की जाने वाली व्यवस्था में जिला प्रशासन के अलावा स्थानीय लोग भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. लोग रविवार सुबह से ही घाटों की सफाई करने में जुटे दिखे. स्थानीय लोग केले का पत्ता और ईख से अपने घाटों को सजाने में जुटे हैं.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live