आज शुक्रवार (17 नवंबर) को नहाय खाय के साथ छठ की शुरुआत हो गई है.
नहाय खाय पर बिहार के अलग-अलग जिलों के साथ-साथ झारखंड और बंगाल से भी लोग परिवार के साथ आए हैं. झारखंड से आए कुछ परिवार के सदस्यों ने बताया कि पिछले कई सालों से वे छठ पर्व करने के लिए यहां आते हैं. उनकी मनोकामना पूरी हुई थी. फिलहाल जिला प्रशासन की तरफ से तैयारी पूरी नहीं की गई है जिसके वजह से लोग तंबू लगाकर नहाय खाय का प्रसाद बनाते दिखे. कुछ लोग प्रसाद ग्रहण भी करते दिखे.जिला प्रशासन की तरफ से यहां पहली बार टेंट सिटी का निर्माण कराया जा रहा है. हालांकि अभी तक पूरा नहीं हुआ है. जो लोग दूर से आए हैं उनको परेशानी झेलनी पड़ रही है. यहां दूर-दूर से लोग आकर 4 से 5 दिन रहते हैं. छठ को लेकर बड़गांव में एनडीआरएफ की टीम के साथ-साथ मेडिकल टीम, शौचालय आदि की बंदोबस्त की गई है. और बता दे कि निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.