25 नवंबर तक आवेदन करने की आखिरी तारीख है.
वहीं वर्ग 1 से 5 के लिए निबंधन, भुगतान एवं ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 16 नवंबर से 25 नवंबर तक है.
1) वैसे अभ्यर्थी जो विज्ञापन संख्या 26/2023, शिक्षा विभाग, बिहार के अंतर्गत वर्ग-1 से 5 विद्यालय अध्यापक के रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वह नए सिरे से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करेंगे.
2) वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने विज्ञापन संख्या 27/2023 शिक्षा विभाग, बिहार पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत पूर्व में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ली है और वे वर्ग-1 से 5 विद्यालय अध्यापक के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो वो पूर्व से प्राप्त User Name एवं Password से Login कर Dashboard पर वर्ग-1 से 5 विद्यालय अध्यापक से संबंधित Link पर Click करते हुए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करेंगे.
3) वैसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा पूर्व में किसी भी वर्ग के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किया गया है और वे वर्ग-1 से 5 के साथ साथ अन्य वर्गों के लिए भी आवेदन करना चाहते हैं, तो सबसे पहले वर्ग-1 से 5 को छोड़कर अन्य वर्गों के लिए रजिस्ट्रेशन, परीक्षा शुल्क का भुगतान एवं आखिरी रूप से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करेंगे. रजिस्ट्रेशन के बाद उपलब्ध मिले यूजर नेम और पासवर्ड से लॉगइन कर डैशबोर्ड पर वर्ग-1 से 5 विद्यालय अध्यापक से संबंधित Link पर Click करते हुए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को पूरा करेंगे.