रेल एसपी ने बोला कि खत में मोबाइल नंबर भी था.
जांच के बाद पता चला कि खत को पटना के लोहिया नगर डाकघर से भेजा गया है. मोबाइल नंबर की जांच की गई तो वह राम कृष्ण नगर के एक शिक्षक कमलदेव प्रसाद का निकला. टीम ने सबसे पहले कमलदेव प्रसाद से पूछताछ प्रारंभ की. कमलदेव ने बताया कि उनकी दुश्मनी पटना सिटी के जलान स्कूल में कार्यरत शिक्षक अनुज किशोर से है. कहीं उसी ने ऐसे धमकी भरा पत्र भेजा होगा.
अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि कमलदेव के बयान पर टीम अनुज किशोर के घर कुम्हरार पहुंची. अनुज से पूछताछ की गई तो उसने पत्र भेजने से मना कर दिया. उन्होंने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है. दोनों की राइटिंग का मिलान भी किया गया है. अनुज किशोर पर संदेह है. अनुज किशोर की राइटिंग कुछ मिल रही है, लेकिन टीम को जांच के लिए भेजा गया है. फिलहाल दोनों को छोड़ दिया गया है. अभी किसी की गिरफ्तारी की बात नहीं की जा सकती है.