लेकिन, महाराजगंज से मिल रहे संकेत ये हैं कि यादव वोट से बदला लेने को लामबंद हो गए हैं. कतार में लग वोट देने की तैयारी है. मुकाबला बीजेपी के जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और कांग्रेस के आकाश कुमार सिंह से है, जो प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के बेटे हैं. 2019 में राजपूत-भूमिहार मिलकर वोट किए थे, इस बार वोट पैटर्न बदला तो लड़ाई भीषण हो जाएगी. वैसे, चुनाव परिणाम की असली चाबी सभी लोक सभा क्षेत्रों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही महिलाओं के पास ही दिख रही है.
सारण में चुनाव के बाद हुई गोलीबारी, परिणाम मौत. इसका सीधा असर 25 मई को
0
May 22, 2024