अब 25 मई को भी प्रधानमंत्री का बिहार आने का प्रोग्राम तय हुआ है.
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी बक्सर और पाटलिपुत्र में सभा करेंगे. साथ ही काराकाट भी जाएंगे. पवन सिंह के निर्दलीय चुनाव लड़ने से एनडीए को लग रहा है कि काराकाट सीट फंस न जाए क्योंकि भोजपुरी स्टार ने साफ तय कर लिया है कि वह पीछे नहीं हटने वाले हैं.काराकाट में पीएम मोदी की सभा से लगभग यह तय है कि भीड़ अपार होगी और प्रधानमंत्री उपेंद्र कुशवाहा को वोट देने के लिए लोगों से विनती करेंगे. ऐसे में पवन सिंह की टेंशन बढ़ गई है. पीएम मोदी की सभा से भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह को और महागठबंधन के प्रत्याशी राजा राम को कितना नुकसान होता है यह चुनाव के परिणाम आने के बाद पता चलेगा.बता दें कि 20 मई की शाम प्रधानमंत्री पटना आने वाले हैं. 21 मई को चुनावी सभा करेंगे. सीवान से जेडीयू प्रत्याशी विजय लक्ष्मी कुशवाहा मैदान में हैं. वो उनके लिए वोट की विनती करेंगे. वहीं एक सभा उनकी पूर्वी चंपारण में होगी. यहां से बीजेपी प्रत्याशी राधा मोहन सिंह मैदान में हैं.
उधर पवन सिंह भी काराकाट में जोरशोर से लगे हैं. काराकाट लोकसभा क्षेत्र में चुनाव से संबंधित प्रोग्राम कर रहे हैं. लोगों से बात कर रहे हैं. लोगों के मूड को समझ रहे हैं. आगामी चुनाव को देखते हुए वह रणनीति तैयार कर रहे हैं कि कैसे विजय पताका फहराया जाए. बता दें कि काराकाट लोकसभा सीट पर आखिरी चरण में एक जून को वोटिंग होनी है.