बता दें कि पवन सिंह को पहले बीजेपी ने आसनसोल से टिकट दिया था. हालांकि पवन सिंह के एक गाने को लेकर ऐसा विवाद हुआ कि उन्होंने उस सीट से लड़ने से इनकार कर दिया था.
इसके बाद उन्होंने काराकाट से चुनाव लड़ने की एलान किया.
पत्रकारों से बातचीत में वह पीएम मोदी के विरुद्ध भी कहे थे. भोजपुरी में बोला था, "ध्यान ना देबs विकास के काम पर तs कब ले जिताई जनता मोदी के नाम पर".
हालांकि इस सीट से एनडीए से प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा पवन सिंह को लेकर कई बार बयान दे चुके हैं कि यह कहीं टिकेंगे. उपेंद्र कुशवाहा ने बोला है कि पवन सिंह सिर्फ मीडिया और सोशल मीडिया में दिख रहे हैं. वह मोबाइल तक ही सीमित हैं. कुशवाहा ने दावा किया है कि पहली बार काराकाट से वह जितने वोटों से जीते थे उससे दोगुना वोट से इस बार जीतेंगे.