मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने 27-30 मई तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.
बिहार के कटिहार, बांका पूर्णिया, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, किशनगंज, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, सीतामढ़ी और शिवहर में तेज वर्षा की उम्मीद है. चक्रवाती तूफान रेमल आज 27 मई को उत्तर बंगाल के तट पर पहुंच गया है. ओमान ने इस चक्रवात का नाम रेमल रखा है. इसका प्रभाव बिहार में भी दिखेगा. इसका प्रभाव उत्तर-पूर्व बिहार में ज्यादा होगा. इसके असर से कई इलाकों में तेज तूफान और भारी बारिश हो सकती है. हालांकि अधिकतम टेंपेरेचर में कुछ ज्यादा परिवर्तन नहीं आएगा. बंगाल की खाड़ी से निकली नमीयुक्त पुरवा हवा का प्रभाव बिहार में अवश्य दिखेगा. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अनुरोध की है. विभाग ने इस क्रम में लोगों को खुले में रहने और बेवजह खेतों में जाने से मना किया है. आंधी-पानी की आशंका को देखते हुए फसलों और मवेशियों को सुरक्षित जगह पर ले जाने की राय दी गई है.