ये पूछे जाने पर कि किस मुद्दे पर वोट देंगी, इस प्रश्न पर उन्होंने बोला कि यह सब नहीं मालूम, लेकिन वोट देंगे. हालांकि, यह पिक्चर सुकून देने वाली है. एक तरफ चुनाव आयोग जहां मत प्रतिशत बढ़ाने को लेकर निरंतर प्रयास कर रहा है,
वहीं बैलगाड़ी पर सवार होकर मतदाताओं का पहुंचना सुखद है.
हाजीपुर में एनडीए समर्थित लोजपा(आर) के प्रत्याशी चिराग पासवान का मुख्य मुकाबला आरजेडी के शिवचंद्र राम से है. पासवान के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनावी रैली कर चुके हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने इस क्षेत्र का लोकसभा में सालों तक प्रतिनिधित्व किया है. हालांकि चिराग को ये सीट बड़ी मुश्किल से मिली है. उनके चाचा ये सीट छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे. दोनों में आज भी तल्खियां बरकरार हैं.बहरहाल हाजीपुर में मतदताओं का उत्साह काफी अधिक है, महिलाओं से लेकर युवा और बुजुर्ग तक मतदान करने आ रहे हैं. अब देखना ये है कि चुनाव परिणाम किसके पक्ष में आते हैं, हालांकि राजनीतिक जानकारों का मानना है कि हाजीपुर से चिराग पासवान की जीत पक्की है. वर्षों बाद पिता की सीट पर बेटा चुनाव लड़ने पहुंचा है, वैशाली की जनता सिर आंखों पर अवश्य बैठाएगी.