इल्जाम है कि स्कूल में समुचित व्यवस्था नहीं है.
इस वजह से परीक्षा देने में समस्या हो रही है.बताया जाता है कि स्कूल प्रबंधन ने बिना व्यवस्था के ही 9वीं से लेकर 12वीं तक के सभी छात्र-छात्राओं को बुलाया था. परीक्षा देने के लिए सोमवार को जब समय से स्कूल पहुंचे तो ज्यादातर छात्र-छात्राओं को बैठने की जगह नहीं मिली. ऐसे में छात्रों ने प्रश्न पत्र को लिया और जिसे जहां मन किया वहीं बैठकर परीक्षा देने लगे. हालांकि स्कूल में छात्रों ने बवाल भी किया. जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस पहुंची. किसी तरह समझाकर मामले को शांत कराया गया.बता दें कि परीक्षा का जो वीडियो सामने आया है उसमें दिख रहा है कि स्कूल के भीतर और छत पर प्रश्न पत्र लेकर छात्र झुंड बनाकर कॉपी में लिख रहे हैं. इस मामले पर स्कूल प्रबंधन और अन्य पदाधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. सिलाव थानाध्यक्ष इरफान खान ने बताया कि परीक्षा देने स्कूल पहुंचे छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था नहीं थी तो उन लोगों ने बवाल किया. हम लोगों को सूचना स्कूल प्रबंधन की तरफ से दी गई थी. फिर पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि लगभग 1300 छात्र परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे. इतने छात्रों के बैठने की बंदोबस्त नहीं की गई थी.