इतना ही नहीं हिंदू-मुस्लिम को लड़ने वाले से भी हम लोगों ने मुक्ति दिलाई.
अब देखा जाए तो हिंदू मुस्लिम एक हैं और लड़ाई नहीं हो रही है. हम लोग हर क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं. शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो या फिर सड़क, बिजली पानी हो हर क्षेत्र में कार्य हुआ है.सीएम ने आगे बोला कि जो हम लोग के विरुद्ध हैं वह मुस्लिम के लिए एक भी कार्य नहीं किया और बोलता है कि मुस्लिम मेरे साथ है. हम तो मुस्लिम कम्युनिटी के लोगों से बोलेंगे कि वह लोग कोई काम देता था. हिंदू मुस्लिम का झगड़ा कराता था. इसको बंद हम और बीजेपी ने कराया इसलिए इधर उधर क्यों जाइएगा. हमलोग ने अब तय कर दिया है कि हम अब कभी नहीं इन लोगो के साथ जाएंगे, क्योंकि बीजेपी के साथ 1995 से हैं और सब दिनों के लिए साथ रहेंगे. बता दें कि इस सभा में मंत्री संजय झा, ललन सिंह, मंत्री श्रवण कुमार, विधायक समेत अन्य लोग उपस्थित रहे. नीतीश कुमार विभिन्न क्षेत्रों में जाकर रोड शो भी करेंगे. नीतीश कुमार लोकसभा में पहली बार अपने गृह जिले में चुनावी सभा करने के लिए पहुंचे.