अब गांव-गांव जाएंगे.
पीएम मोदी ने तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना यह बोला था कि जैसे ही हेलीकॉप्टर में चक्कर मराने का वक्त पूरा होगा जेल का रास्ता तय होगा इस पर लालू यादव ने बोला कि उन्हीं (पीएम मोदी) को खुद जेल जाना होगा.लालू ने बोला कि पीएम मोदी खुद को अवतार बता रहे हैं. 4 जून को इंडिया गठबंधन का सरकार बनेगी. उन्होंने बोला कि परिणाम के दिन पता चल जाएगा. दरअसल लालू प्रसाद यादव पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने निकले हैं. अपनी बेटी मीसा भारती के लिए वोट मांग रहे हैं. एक जून को वोटिंग है.
लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को फुलवारी शरीफ में इमारत-ए-शरिया, खानकाह मुजिबिया में जाकर लोगों से मुलाकात भी की. उनके साथ अब्दुल बारी सिद्दीकी भी थे. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के इस बयान से एक बार फिर राजनीति तेज होने की आशा है.
अंतिम चरण के चुनाव से पहले एक बार फिर लालू प्रसाद एक्टिव मोड में दिख रहे हैं. इसके पहले रोहिणी आचार्य के चुनाव प्रचार में वो सक्रिय दिख रहे थे. वह सारण गए थे.बता दे कि अब एक और बेटी मीसा भारती की जीत के लिए वह उतर गए हैं.