संवाद
बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती आज बक्सर पहुंची थी। बिहार में कई सीटों पर बीएसपी चुनाव लड़ रही है और वैसी ज्यादातर सीटों पर जहां वह चुनाव लड़ रही है उसकी मजबूत उपस्थिति है। बक्सर लोकसभा सीट से अनिल कुमार उम्मीदवार हैं। मायावती आज अपने उम्मीदवार के लिए बक्सर लोकसभा सीट पर सभा करने पहुंची थी। लाखों समर्थकों की भीड़ ने जाहिर तौर पर मायावती का जोरदार स्वागत किया। मायावती जिंदाबाद और मान्यवर कांशीराम अमर रहे के नारे खूब लगे। इस कार्यक्रम में राज्यसभा सासंद रामजी गौतम, केन्द्रीय प्रभारी लालजी मेधानकर और सभी पदाधिकारी मौजूद थे। वहीं इस कार्यक्रम में काराकाट लोकसभा सीट से बीएसपी उम्मीदवार धीरज कुमार सिंह की भी मौजूदगी रही। मायावती की बक्सर में भव्य चुनावी सभा सिर्फ बक्सर लोकसभा सीट पर हीं नहीं बल्कि काराकाट लोकसभा सीट पर भी असर डालेगी। बक्सर का जातीय समीकरण भी इस बात को पुख्ता करता है। बक्सर में बसपा के कैडर वोटों की संख्या अच्छी खासी है। बगल की सीटों काराकाट और सासाराम में भी बीएसपी का मजबूत प्रभाव है। काराकाट में मुकाबला चतुर्थकोणीय है। और अगर बीएसपी के कैडर वोटों ने अपना कमाल कर दिखाया तो फिर काराकाट से बीएसपी उम्मीदवार धीरज कुमार सिंह की जीत सुनिश्चित हो जाएगी।